'कोहली को अपनी ईगो छोड़नी होगी, युवा कप्तान के अंडर खेलना होगा', विराट पर बोले कपिल देव

Hindi Gaurav :: 17 Jan 2022 Last Updated : Printemail

Kapil Dev and Virat Kohli (Getty)भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की आलोचना हो रही है, तो कुछ ऐसे भी लीजेंड्स हैं, जिन्होंने कोहली का सपोर्ट किया है. 

कपिल ने कहा कि कोहली को अंहकार छोड़ना होगा, हर कोई जूनियर की कप्तानी में खेला है.

 

कपिल देव ने मिड-डे से कहा कि मैं कोहली के फैसले का स्वागत करता हूं. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था. हाल के दिनों में वे काफी तनाव और दबाव में नजर आ रहे हैं. ऐसे में दबाव से फ्री होकर खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना ही ऑप्शन था, जो उन्होंने किया. 

कपिल देव ने कहा कि जूनियर प्लेयर के अंडर में खेलने पर कोहली को कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर भी मेरे अंडर खेले थे. मैं भी के. श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन के अंडर खेला था. मुझमें कोई अहंकार नहीं था. विराट भी ईगो को छोड़कर किसी यंग क्रिकेटर के अंडर खेलेंगे. 

यह उनके करियर और टीम इंडिया के लिए मददगार भी होगा. विराट नए कप्तान और नए खिलाड़ियों को गाइड कर सकते हैं. हम विराट जैसे बल्लेबाज को नहीं खो सकते.

(Aaj Tak)

comments powered by Disqus